विधानमंडल का नागपुर में अधिवेशन तय समय पर होगा या नहीं, स्थिति अब भी साफ नहीं

असमंजस विधानमंडल का नागपुर में अधिवेशन तय समय पर होगा या नहीं, स्थिति अब भी साफ नहीं

Tejinder Singh
Update: 2022-01-30 09:57 GMT
विधानमंडल का नागपुर में अधिवेशन तय समय पर होगा या नहीं, स्थिति अब भी साफ नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल का बजट अधिवेशन नागपुर में कराने की घोषणा की गई है। तय समय पर ही अधिवेशन कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी दर्शायी जा रही है। लेकिन कोविड संक्रमण व अन्य स्थिति को देखते हुए अब भी साफ नहीं लग रहा है कि यह अधिवेशन तय समय पर नागपुर में होगा या फिर से मुंबई में भी अधिवेशन कराने की नई तिथि घोषित कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही इस संबंध में स्थिति साफ हो सकती है। दो वर्ष से नागपुर में अधिवेशन नहीं हो पाया है। यहां अधिवेशन कराने की मांग विदर्भ के नेता, मंत्री व विधायक करते रहे हैं। मुंबई में शीतकालीन अधिवेशन के समापन के समय बजट अधिवेशन 28 फरवरी से नागपुर में कराने की घोषणा की गई। इस बजट अधिवेशन की तैयारी के लिए दो दिन पहले बैठक हुई। रविभवन व नागभवन को साफ-सुथरा करने को कहा गया। राज्य विधानमंडल के बजट अधिवेशन के लिए प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। लेकिन नागपुर में अधिवेशन के लिए काेई उत्साह व ठोस कार्य का नियोजन नहीं दिख रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इस अधिवेशन को अनिश्चित माना जा रहा है। विधानमंडल सचिवालय ने मुंबई में 14 फरवरी तक कामकाज शुरू रखने को कहा है। 16 फरवरी को नागपुर में सचिवालय का काम शुरू होगा। विविध समिति कक्षों का काम मुंबई में शुरू रहेगा।

ऐन समय पर बदला था शीतकालीन अधिवेशन का स्थान

नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन कराने की घोषणा की गई थी। यहां अधिवेशन की तैयारी के संबंध में बैठकें भी हुई। लेकिन कार्य नियोजन में अधिक उत्साह नहीं दिखा था। बाद में मुंबई में अधिवेशन हुआ। बजट अधिवेशन को लेकर भी उत्साह की कमी दिख रही है। काेविड संक्रमण की स्थिति पहले से अधिक खराब दिख रही है। शहर में प्रतिदिन 3-4 हजार कोविड संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में यहां के सरकारी कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ है। अधिवेशन के संबंध में भी कोई ऐसा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसमें निधि खर्च हो। मुंबई के अधिवेशन में मंत्री, विधायक व अधिकारी कोविड संक्रमित हुए थे। उसकी तुलना में फिलहाल संक्रमितों की संख्या अधिक हो सकती है। विधानभवन, राजभवन, रामगिरी, नागभवन व अधिकारी कर्मचारी के निवास स्थान की मरम्मत का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। हालांकि प्रधान सचिव ने साज सज्जा के कार्यों के निर्देश दे दिए हैं। कोविड सेंटर बनाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया गया है। 

Tags:    

Similar News