पति की शराबखोरी से परेशान महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

पति की शराबखोरी से परेशान महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-02 12:23 GMT
पति की शराबखोरी से परेशान महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहपुरा में पति-पत्नी द्वारा खुदकुशी किये जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि शराबी पति से परेशान होकर एक महिला ने शहपुरा-भिटौनी रेलवे स्टेशन के कथेरा रेल फाटक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। यह घटना सुबह करीब सवा 5 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 29 साल की पूजा मेहरा अपने पति श्रीकांत मेहरा से झगड़ा करके आई थी। इस हादसे के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने जानकारी दी तो पुलिस ने महिला के शव के टुकड़े बटोरने के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया। इस मामले में जानकारी मिली है कि शहपुरा के वार्ड नम्बर दो में रहने वाली पूजा अपने पति श्रीकांत की शराबखोरी से परेशान थी। शराब पीकर श्रीकांत अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, इसके कारण वह परेशान रहती थी। उसके मायके वालों ने भी श्रीकांत को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार ही नहीं था। बीती रात भी श्रीकांत ने शराब पीकर पूजा के साथ मारपीट की थी।  इसके बाद अपने दो बच्चों को घर पर ही छोड़कर पूजा सुबह 5 बजे पैदल ही रेलवे फाटक क्रमांक 301 पर पहुँची और थोड़ी देर बाद यहां-वहां टहलने के बाद उसने अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन के चालक ने हॉर्न भी बजाया लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और शव के टुकड़े दो सौ मीटर के क्षेत्र में बिखर गए। गढ़ा थाने में की थी शिकायत,पूजा का मायका गढ़ा क्षेत्र में है और उसके मायके वालों ने भी श्रीकांत के बारे में गढ़ा थाने में शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के बीच का मामला बता कर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

पैर दर्द से परेशान व्यक्ति का ट्रेन से हाथ कटा 
पुल नम्बर दो पर एक व्यक्ति ने पैर दर्द से परेशान होकर ट्रेन के आने पर पटरी पर लेटने की कोशिश की, जिससे उसका पैर तो नहीं कटा लेकिन हाथ कट गया। अन्ना मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय गणेश नायडू का कहना था कि उसने  पैर में दर्द की शिकायत रहती थी। उसने काफी इलाज कराया लेकिन जब उसे आराम नहीं लगा तो बीती रात करीब साढ़े 12 बजे वह पुल नम्बर दो पहुंच गया। ट्रेन आते ही उसने खुदकुशी के इरादे से पटरी पर लेटने की कोशिश की लेकिन उसे इंजन ने दूर फेंक दिया और उसका एक हाथ कट गया। गणेश के परिजन उसे खोजते हुए वहाँ पहुँचे और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए गणेश को अस्पताल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News