उर्मिला के खिलाफ पोस्ट की जांच करे पुलिस, राज्य महिला आयोग ने लिखा पत्र

उर्मिला के खिलाफ पोस्ट की जांच करे पुलिस, राज्य महिला आयोग ने लिखा पत्र

Tejinder Singh
Update: 2019-05-29 09:53 GMT
उर्मिला के खिलाफ पोस्ट की जांच करे पुलिस, राज्य महिला आयोग ने लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री और उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार रहीं उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। महिला आयोग ने महिला अत्याचार प्रतिबंधक विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक प्रताप दिघावकर को मामले के जांच के निर्देश देते हुए रिपोर्ट मंगाई है। बता दें कि पुणे में रहने वाले धनंजय कुडतरकर नाम के शख्स ने फेसबुक पर मातोंडकर के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

57 वर्षीय कुडतरकर के खिलाफ पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। अपने आदेश में आयोग ने कहा है कि मातोंडकर के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा बेहद अश्लील और अनुचित है। इससे साफ पता चलता है कि स्त्रियों के अनादर के मकसद से यह पोस्ट लिखी गई है।  

 

Tags:    

Similar News