ENG vs Aus 3rd test: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 179 पर ऑल आउट, आर्चर ने 6 विकेट झटके

ENG vs Aus 3rd test: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 179 पर ऑल आउट, आर्चर ने 6 विकेट झटके

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-23 06:08 GMT
ENG vs Aus 3rd test: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 179 पर ऑल आउट, आर्चर ने 6 विकेट झटके
हाईलाइट
  • इंग्लैंड के लिए आर्चर ने 6 विकेट झटके
  • तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 179 रन पर ऑल आउट

डिजिटल डेस्क, लीड्स। इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर (45/6) की घातक गेंदबाजी के दम पर यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सही नहीं रही और टीम ने 25 रन तक मार्कस हैरिस (8) और उस्मान ख्वाजा (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए।

इसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला। वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया। उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए।

वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई। लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

Tags:    

Similar News