मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- वनडे पर करेंगी फोकस

मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- वनडे पर करेंगी फोकस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-03 10:20 GMT
मिताली राज ने टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- वनडे पर करेंगी फोकस
हाईलाइट
  • मिताली 2006 में भारत की पहली टी-20 कप्तान बनी थीं
  • मिताली ने भारत के लिए 89 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले और 2
  • 364 रन बनाए

डिजिटल डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिताली ने भारत के लिए 89 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले और 2,364 रन बनाए। जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा है। टी-20 इंटरनैशनल से संन्यास का ऐलान करते हुए मिताली ने कहा कि, उन्होंने यह फैसला वनडे पर फोकस करने और 2021 वर्ल्ड कप की तैयारियां करने के लिए लिया है। 

मिताली ने 32 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इनमें 2012, 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। वह 2006 में भारत की पहली टी-20 कप्तान बनी थीं। मिताली ने इसी साल 9 मार्च को गुवाहाटी में अपना आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

टी-20 से संन्यास के बाद अब वह वनडे पर ध्यान केंद्रित करेंगी। मिताली ने कहा, "2006 से टी-20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं टी-20 इंटरनैशनल से रिटायर होना चाहती हूं ताकि मैं 2021 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में अपनी ऊर्जा लगा सकूं।

मिताली ने कहा, "देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 महिला टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

Tags:    

Similar News