Bhaskar Special: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 16 घंटे बल्लेबाजी कर रचा था इतिहास, इतनी देर में हो जाते हैं 11 फुटबॉल मैच

Bhaskar Special: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 16 घंटे बल्लेबाजी कर रचा था इतिहास, इतनी देर में हो जाते हैं 11 फुटबॉल मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-23 07:17 GMT
Bhaskar Special: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 16 घंटे बल्लेबाजी कर रचा था इतिहास, इतनी देर में हो जाते हैं 11 फुटबॉल मैच

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  1958 में आज ही के दिन 23 जनवरी को क्रिकेट के इतिहास में एक नई कहानी लिखी गई थी। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद ने आज ही के दिन 16 घंटे बल्लेबाजी कर एक नया इतिहास लिखा था। हनीफ पाकिस्तान क्रिकेट के पहले "लिटिल मास्टर" सितारे थे, जिन्होंने टेस्ट इतिहास में सबसे लंबी पारी 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेली थी। उन्होंने क्रीच पर 970 मिनट बल्लेबाजी की और 337 रन बनाए थे, इतने समय में फुटबॉल के 11 मैच हो सकते हैं। हनीफ की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान यह मैच बचाने में सफल रहा था। 

 


हनीफ मोहम्मद का जन्म 1934 में भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ में हुआ था, लेकिन बंटवारे के वक्त हनीफ मोहम्मद का परिवार पाकिस्तान चला गया और 2016 में कराची में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। हनीफ मोहम्मद ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 1952 में भारत के खिलाफ नई दिल्ली के मैदान पर किया था। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने भारत के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी। वह मूलतः विकेटकीपर बल्लेबाज थे। 

हनीफ की 337 रनों की पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में पाकिस्तान की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन हनीफ मैच ड्रा कराने में सफल रहे। दरअसल,  वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 579 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 106 रनों पर आलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया और दूसरी पारी में 473 से पीछे चल रही पाकिस्तान की हार निश्चित लग रही थी। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए हनीफ मोहम्मद ने 337 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 24 चौंके लगाए और एक भी छक्का नहीं मारा। इस तरह उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 8 विकेट गवां कर 657 रन बनाए और मैच ड्रा हो गया। 

 

 

Tags:    

Similar News