World Cup 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य, हैनरी ने झटके 4 विकेट

World Cup 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य, हैनरी ने झटके 4 विकेट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-05 05:38 GMT
World Cup 2019: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य, हैनरी ने झटके 4 विकेट
हाईलाइट
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
  • वर्ल्ड कप का 9वां मैच आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच द ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप का 9वां मैच आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवर में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन शाकिब अल हसन ने बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज मैच हैनरी साबित हुए जिन्होंने 9.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। ट्रेंट बोल्ट को 2, जबकि लॉकी फर्ग्‍यूसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमें वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकबले में जीत हासिल कर चुकी है। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रन से मात देकर एक बड़ा उलटफेर किया था। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमें आज का मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 4 बार हुआ है। जिसमें चारों मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। पिछले वर्ल्ड कप से अब तक दोनों टीमों के बीच 9 मैच हुए हैं। जिसमें से न्यूजीलैंड ने 7 जीते हैं और बांग्लादेश सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल कर पाई है। बांग्लादेश ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन बांग्लादेश ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देकर यह साबित कर दिया है कि वह इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर कर सकती है। 

टीमें :

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्‍यूसन, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, मैट हैनरी, मिशेल सैंटनर 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमादुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन,मुस्ताफिजुर रहमान 

Tags:    

Similar News