इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को 8 विकेट से हराया, 4-1 से जीती वनडे सीरीज

इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को 8 विकेट से हराया, 4-1 से जीती वनडे सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-22 08:14 GMT
इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को 8 विकेट से हराया, 4-1 से जीती वनडे सीरीज
हाईलाइट
  • इंडिया-ए टीम ने पांचवें और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज-ए को 8 विकेट से हराया
  • इंडिया-ए ने पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज 4-1 से जीती

डिजिटल डेस्क, सेंट जोंस (एंटिगा)। इंडिया-ए टीम ने रविवार को वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज-ए को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही इंडिया-ए ने पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज-ए 47.4 ओवरों में 236 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दिए इस लक्ष्य को 33 ओवर में 2 विकेट पर ही हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में रितुराज गायकवाड, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। तीनों बल्लेबाजों ने मैच में अर्धशतक जड़ा। 

वेस्टइंडीज के लिए सुनील अम्बरीस ने 61 रन बनाए, जबकि शेरफाने रदरफोर्ड ने 65 रनों की पारी खेली। इंडिया-ए की ओर से नवदीप सैनी और दीपक चाहर तथा राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किए गए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि रितुराज ने 99 रनों की पारी खेली। अय्यर ने 61 रनों की बेमिसाल पारी खेली।

Tags:    

Similar News