IND vs AUS, 2nd Test: रहाणे ने जड़ा शतक, जडेजा के साथ 100+ रन की पार्टनरशिप, भारत को 82 रन की बढ़त

IND vs AUS, 2nd Test: रहाणे ने जड़ा शतक, जडेजा के साथ 100+ रन की पार्टनरशिप, भारत को 82 रन की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-27 03:45 GMT
IND vs AUS, 2nd Test: रहाणे ने जड़ा शतक, जडेजा के साथ 100+ रन की पार्टनरशिप, भारत को 82 रन की बढ़त
हाईलाइट
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है
  • हनुमा विहारी
  • चेतेश्वर पुजारा
  • मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ रविन्द्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों ने 6वें विकेट के लिए 100+ रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।भारत ने 277 रन के स्कोर पर 5 विकट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं। 

टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर यह उनका दूसरा शतक है। इससे पहले 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ही147 रन की पारी खेली थी। बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है। खेल रुकने तक रहाणे ने रविंद्र जडेजा के साथ 6वें विकेट के लिए 194 बॉल पर 104 रन की पार्टनरशिप भी कर ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रन की बढ़त ले ली है। 

 

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड


 

 

Tags:    

Similar News