Ind Vs Eng 1st Test: चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से, चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी

Ind Vs Eng 1st Test: चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से, चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-04 18:08 GMT
Ind Vs Eng 1st Test: चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से, चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी
हाईलाइट
  • चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी
  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारत में आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 मार्च, 2020 को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था।

टीम इंडिया पहले टेस्ट में 2 फॉस्ट बॉलर और 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। पूरी संभावना है कि प्लेइंग-11 में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। वहीं, अक्षर पटेल को वॉशिंगटन सुंदर पर तरजीह दी जा सकती है। पिछली बार 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब 5 टेस्ट की सीरीज में अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर इंग्लिश टीम के 93 में से 54 विकेट लिए थे। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 4-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है।

पहले टेस्ट में पांचों दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेस्ट के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। चेपक की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी मौका होगा, क्योंकि पिच पर घास है। कोविड-19 महामारी के कारण पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा। हालांकि सरकार के नवीनतम दिशा-निर्देशों के बाद दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों के प्रवेश को स्वीकृति दी गई है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
जैक क्राउली/डोमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स/स्टुअर्ट ब्रॉड, डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन

Tags:    

Similar News