IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी बेंगलोर

IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी बेंगलोर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-24 03:40 GMT
IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी बेंगलोर
हाईलाइट
  • IPL का 42वां मैच आज बेंगलोर (RCB) और पंजाब के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

डिजिटल डेस्क, बेंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 42वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में बेंगलोर ने पंजाब को 8 विकेट से हराया था। अब पंजाब यह मैच जीतकर बेंगलोर से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

इस सीजन में दोनों टीमों का यह 11वां मैच होगा। बेंगलोर ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 3 जीते हैं और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। वहीं पंजाब ने अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में से 5 जीते हैं और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को भी प्लेऑफ में बने रहने के लिए बाकी बचे 4 में से 3 मैच जीतने जरूरी हैं। अंक तालिका की बात करें तो बेंगलोर 6 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है और पंजाब 10 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है। अब बेंगलोर यह मैच जीतकर 2 अंक और अपने खाते में जोड़ना चाहेगी।

IPL में दोनों टीमों का अब तक 23 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से बेंगलोर ने 11 और पंजाब ने 12 मैच जीते हैं। वहीं बेंगलोर के घरेलू मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं। जिसमें से दोनों ही टीमें ने 5-5 मैच जीते हैं। 

टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्क्स स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, डेल स्टेन, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम करन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन।

Tags:    

Similar News