IPL-12 : आज राजस्थान से भिड़ेगी बेंगलोर, दोनों की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर

IPL-12 : आज राजस्थान से भिड़ेगी बेंगलोर, दोनों की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-02 06:41 GMT
IPL-12 : आज राजस्थान से भिड़ेगी बेंगलोर, दोनों की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर
हाईलाइट
  • IPL में आज राजस्थान और बेंगलोर आमने-सामने
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल (RR) अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं, लेकिन दोनों ही टीमें एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई। आज का मैच दोनों में से किसी एक टीम का जीत का खाता खोल देगा। अंक तालिका में राजस्थान 7वें और बेंगलोर 8वें स्थान पर है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8 रन और बेंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 118 रन से हराया था। अब दोनों टीमों की नजरें अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत दर्ज करने पर होगी। 

दोनों टीमों की IPL के इस सीजन में पहली भिड़ंत होगी। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं। जिसमें से बेंगलोर ने 8 और रााजस्थान ने 9 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा और एक रद्द कर दिया गया था। राजस्थान के घरेलू मैदान पर अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना 6 बार हुआ है। जिसमें से राजस्थान ने 3 और बेंगलोर ने भी 3 मैच में जीत हासिल की है। 

टीमें : 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Tags:    

Similar News