KXIP vs DC, IPL 2020: पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, शिखर का शतक नहीं आया काम

KXIP vs DC, IPL 2020: पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, शिखर का शतक नहीं आया काम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 13:33 GMT
हाईलाइट
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मुकाबला

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 38वां मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 19 ओवर में इसे हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 53 रन निकोलस पूरन ने बनाए। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने 2, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाया। दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने 2, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

पंजाब की पारी:

दिल्ली की पारी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (7) लगातार चौथे मैच में फ्लॉप रहे। वे इन 4 मैचों में 11 रन ही बना सके। कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत 14-14 रन बनाकर आउट हुए। स्टोइनिस ने 9 और हेटमायर ने 10 रन बनाए। शिखर धवन ने 61 गेंदों में 106 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। धवन IPL में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दोनों टीमें:
कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए थे। दिल्ली टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर और डेनियल सेम्स को मौका मिला। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने एक बदलाव किया था। क्रिस जॉर्डन की जगह जिमी नीशम को शामिल किया। 

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, डेनियल सेम्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे और कगिसो रबाडा।

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, जिमी नीशम, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

Tags:    

Similar News