IND vs ENG 4th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर, सूर्य कुमार का अर्धशतक

IND vs ENG 4th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर, सूर्य कुमार का अर्धशतक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-18 13:14 GMT
IND vs ENG 4th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर, सूर्य कुमार का अर्धशतक

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 8 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।

हार्दिक पंड्या ने सैम करन को बोल्ड किया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट गिरे। शार्दूल ठाकुर ने 17वें ओवर की पहली बॉल पर बेन स्टोक्स को आउट किया। वे 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरी बॉल पर कप्तान इयोन मोर्गन को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। मोर्गन 4 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही
इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच के हीरो जोस बटलर 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। वहीं, डेविड मलान 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया। जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर आउट हुए। राहुल चाहर ने उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 65 रन की पार्टनरशिप की। जेसन रॉय 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।

जेसन के टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरे
जेसन टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं। जेसन के 42 टी-20 में 1034 रन हैं।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वे डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने। श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 8 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। हालांकि, कैच काफी विवादित रहा।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली ही पारी में जड़ा अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शानदार शुरुआत की है।  वे डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने। उन्होंने करियर के दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी बनाई। सूर्यकुमार ने 2 छक्के और 8 चौके लगाए।

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली फेल रहे
इससे पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली फेल रहे। विराट 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने जोस बटलर के हाथों स्टंप कराया। रोहित 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, राहुल 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया।

रशीद विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज
पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला इस बार नहीं चला। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें आदिल राशिद ने बटलर के हाथों स्टंप कराया। 70 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। 8.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70-3 है। आदिल रशीद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे इंटरनेशनल करियर में विराट को दो बार स्टंप कराने वाले पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में राशिद और बटलर की जोड़ी ने ही विराट को स्टंप किया था।

रोहित ने टी-20 फॉर्मेट में 9 हजार रन पूरे किए
रोहित ने इस मैच में 11 रन बनाते ही टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित ने टी-20 में 329 पारियों में 9001 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 288 पारियों में 9,651 रन बनाकर टॉप पर हैं।

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और सीरीज में बने रहने के लिए आज उसे हर हाल में जीतना जरूरी है। वहीं इंग्लैंड की टीम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

भारतीय टीम
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर।

इंग्लैंड टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

Tags:    

Similar News