MI vs RCB : हार्दिक की तूफानी पारी, मुंबई 5 विकेट से जीता, RCB की सातवीं हार

MI vs RCB : हार्दिक की तूफानी पारी, मुंबई 5 विकेट से जीता, RCB की सातवीं हार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-15 16:11 GMT
MI vs RCB : हार्दिक की तूफानी पारी, मुंबई 5 विकेट से जीता, RCB की सातवीं हार
हाईलाइट
  • मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL-12 का 31वां मैच खेला जा रहा है।
  • मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
  • यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए IPL-12 के 31वें मैच में मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। वहीं मोईन अली ने 50 रनों की पारी खेली। 172 रनों के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर 37 रन बनाए। वहीं क्विंटन डीकॉक ने 40 रन बनाए। लासिथ मलिंग को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डीकॉक और रोहित शर्मा ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। MI को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद डीकॉक भी आउट होकर पवेलियन चलते बने। इसके बाद इशान किशन ने तीन छक्के लगाकर मुंबई टीम को जरूरी मोमेंटम दिया। इशान 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने आतिशी पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और मुंबई टीम को जीत दिला दी। बेंगलुरु की ओर से युजवेंद्र चहल और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मो सिराज को 1 विकेट मिला। 

डिविलियर्स और मोईन अली का अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान विराट कोहली के रूप में बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा। वह 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पार्थिव पटेल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने 20 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। पार्थिव को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। दो विकेट गिरने के बाद डिविलियर्स और मोईन अली ने बेंगलुरु की पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप की। मोईन अली 32 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ और पवन नेगी जल्दी आउट हो गए। हालांकि एक छोर से डिविलियर्स ने रन बनाना जारी रखा और बेंगलुरु की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स 51 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की ओर से लासिथ मलिंगा ने 4 विकेट लिए। वहीं हार्दिक और बेहरेनडोर्फ को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया था। अल्जारी जोसेफ की जगह लासिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया गया था। वहीं बेंगलुरु की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी थी 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडोर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

Tags:    

Similar News