सचिन ने 30 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

सचिन ने 30 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-15 07:00 GMT
सचिन ने 30 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से ठीक 30 साल पहले 15 नवंबर 1989 में 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय खेल के इस सबसे मुश्किल फॉर्मेट में सचिन पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे। लेकिन इसके बाद सचिन ने जो सफर शुरू किया वो पूरे विश्व की आंखों में छाया हुआ है और वही 16 साल का मासूम आज क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा है।

सचिन ने अपनी उस मासूमियत से निकलते हुए वो दर्जा क्रिकेट में हासिल किया जो उनके संन्यास लेने के बाद भी कायम है। पाकिस्तान की जिस टीम के खिलाफ सचिन ने पदार्पण किया था उसमें इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनिस जैसे घातक गेंदबाज थे। वाकर ने पहली पारी में ही सचिन को आउट किया था।

लेकिन कहानी इसके बाद से शुरू होती है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन ने इन्हीं वकार को पानी पिलाया और 59 रन बनाए। रन ज्यादा तो नहीं थे लेकिन सचिन ने बता दिया था कि आने वाला कल उनका है। जिसे उस समय की पाकिस्तान टीम ने भी माना था। हुआ भी यही। सचिन ने इसके बाद विश्व क्रिकेट पर राज किया और उनकी बादशाहत आज तक निर्विरोध जारी है।

Tags:    

Similar News