राहुल द्रविड की तरह उनका बेटा भी 'The Wall', पहले डबल सेंचुरी, फिर गेंदबाजी में दिखाया कमाल

राहुल द्रविड की तरह उनका बेटा भी 'The Wall', पहले डबल सेंचुरी, फिर गेंदबाजी में दिखाया कमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-21 05:11 GMT
राहुल द्रविड की तरह उनका बेटा भी 'The Wall', पहले डबल सेंचुरी, फिर गेंदबाजी में दिखाया कमाल

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड ने कई लगातार पारियां खेली। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने कई मुश्किल मैच अपने नाम किए है। राहुल दीवार की तरह मैदान में डटे रहते थे। उन्हें टीम का The Wall कहा जाता था। वहीं अब उनके बेटे समित द्रविड ने कमाल कर दिखाया है। 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए। समित ने कुल 256 गेंदों का सामना किया, जिसमें 22 चौके भी लगाए।

समित द्रविड ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी और नाबाद 94 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में तीन विकेट भी चटकाएं। समित पहले भी कई बार बड़ी पारियां खेली है। इससे पहले उन्होंने फ्रैंक एंटनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 125 रन बनाए थे। वहीं सितंबर 2015 में समित को अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में माल्या अदिति स्कूल के लिए नाबाद 77, 93 और 77 रन बनाए थे। 

बता दें राहुल द्रविड अभी बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के इंचार्ज हैं। वे जुलाई से इस पद पर है। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट खेले है। जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 344 वनडे में 10889 रन और 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए है

Tags:    

Similar News