रोहित ने तोड़ा जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर

रोहित ने तोड़ा जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-22 14:26 GMT
रोहित ने तोड़ा जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे। कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में रोहित ने 9 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल किया।

रोहित वर्तमान में उन खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 2019 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। रोहित के नाम 2442 रन है। रोहित से आगे भारतीय कप्तान विराट कोहली है जिनके नाम 2455 रन है। 2016 के बाद से कोहली ने हर साल सभी टेस्ट, वनडे और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 2016 में कोहली ने 2595 रन बनाए थे। इसके बाद 2017 में 2818 और 2018 में 2735 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के साथ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में रोहित ने 159 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा बार वनडे में 150+ रन बनाने वाले बल्लेबाज का भी रिकॉर्ड है। रोहित ने 8 बार 150+ रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है जिन्होंने 6 बार 150+ रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 5 बार 150+ रन बनाए हैं।

वहीं बात की जाए वनडे इंटरनेशल में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की तो ये रिकॉर्ड अभी भी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 1998 में 34 मैचों की 33 पारियों में 1894 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन ने नौ शतक और सात अर्धशतक भी लगाए थे।

Tags:    

Similar News