भारतीय दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के ट्रिस्टन स्टब्स होंगे नया चेहरा 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका भारतीय दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के ट्रिस्टन स्टब्स होंगे नया चेहरा 

Manuj Bhardwaj
Update: 2022-05-17 11:44 GMT
भारतीय दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के ट्रिस्टन स्टब्स होंगे नया चेहरा 
हाईलाइट
  • अनुभवी गेंदबाज वायने पर्नेल पांच साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल के बाद भारतीय दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका की 15 सदस्य टीम का ऐलान हो गया है। देश में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बार दो बड़े बदलाव किए है। बोर्ड ने एक नए चेहरे ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में जगह दी है वहीं इस सीरीज में अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज वायने पर्नेल पांच साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे है। पर्नेल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2017 में खेला था। टीम की कमान तेम्बा बावुमा के हाथों में होगी। 

बता दें दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप में खेला था।

मुंबई इंडियंस का हिस्सा है ट्रिस्टन स्टब्स

मौजूदा सीजन में ट्रिस्टन स्टब्स लीग की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जहां फ्रैंचाइजी ने उन्हें इंग्लिश गेंदबाज टायमल मिल्स की जगह मिड-सीजन में रिप्लेसमेंट के तहत अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, अपने डेब्यू पर स्टब्स खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन उनका प्रदर्शन फ्रैंचाइजी के साथ-साथ लिस्ट के क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। 

21 वर्षीय स्टब्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के टी20 चैलेंज में वरियर्स की तरफ से खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात पारियों में 183.12 के स्ट्राइक-रेट से 293 रन बनाये थे, जिसमें 23 छक्के शामिल थे। वह जिम्बाब्वे दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका की ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे। 

ऐसा है अब तक स्टब्स का प्रदर्शन 

टी20: 506 रन, औसत: 38.92, मैच: 17

प्रथम श्रेणी: 275 रन, औसत: 27.50, मैच: 8

लिस्ट-ए गेम्स: 465 रन, औसत: 46.50, मैच: 11

उधर, कूल्हे की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को भी टीम में शामिल किया गया है। 

नॉर्खिया फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, चोट के कारण वह मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। केशव महाराज और टी20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज तबरेज शम्सी के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी 8 खिलाड़ियों - क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रासी वान डर डूसेन और मार्को जेनसन को भी टीम में शामिल किया गया है।

ऐसा है कार्यक्रम - 

भारतीय दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका का पांच मैचों की टी20 सीरीज का अभियान नौ जून को नई दिल्ली में शुरू होगा। आइये एक नजर डालते हैं पांच मैचों के आयोजनों पर -

10 जून - दिल्ली - अरुण जेटली स्टेडियम

12 जून - कटक - बाराबती स्टेडियम

14 जून - विशाखापत्तनम - डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट स्टेडियम

17 जून - राजकोट - सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

19 जून - बेंगलुरू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

टीम :

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वायने पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी , ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन, मार्को जेनसन

Tags:    

Similar News