ICC Test Rankings: सीरीज हार के बाद भी टीम इंडिया टॉप पर बरकरार, न्यूजीलैंड को 2 स्थान का फायदा

ICC Test Rankings: सीरीज हार के बाद भी टीम इंडिया टॉप पर बरकरार, न्यूजीलैंड को 2 स्थान का फायदा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-03 05:48 GMT
ICC Test Rankings: सीरीज हार के बाद भी टीम इंडिया टॉप पर बरकरार, न्यूजीलैंड को 2 स्थान का फायदा
हाईलाइट
  • टीम इंडिया ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 116 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार
  • न्यूजीलैंड को रैंकिंग में 2 स्थान का फायदा मिला
  • 110 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंची

डिजिटल डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे पर 2-0 से सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। वहीं न्यूजीलैंड को रैंकिंग में 2 स्थान का फायदा मिला है। भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए है। वहीं न्यूजीलैंड 110 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में चौथे से दूसरे नंबर पर आ गई है। न्यूजीलैंड ने रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं इंग्लैंड 105 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका 98  रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।

ICC टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद भी टीम इंडिया टॉप पर कायम है। टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा 360 प्वाइंट्स हैं। वहीं न्यूजीलैंड को दो टेस्ट जीतने पर टेस्ट चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स मिले हैं। अब वह चैंपियनशिप की अंक तालिका में 180 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और इंग्लैंड 146 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान 140  प्वाइंट्स के साथ चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। 

ICC टेस्ट रैंकिंग प्वाइंट्स टेबल - 

रैंकिंग देश

रेटिंग प्वाइंट्स

1 भारत 116
2 न्यूजीलैंड 110
3

ऑस्ट्रेलिया

108
4 इंग्लैंड 105
5 साउथ अफ्रीका 98
6 श्रीलंका 91
7 पाकिस्तान 85
8 वेस्टइंडीज 81
9 बांग्लादेश 61
10 अफगानिस्तान 49

 

Tags:    

Similar News