BAN vs WI: पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा, एशिया में सबसे बड़े टारगेट को हासिल किया

BAN vs WI: पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा, एशिया में सबसे बड़े टारगेट को हासिल किया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-07 14:46 GMT
BAN vs WI: पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रचा, एशिया में सबसे बड़े टारगेट को हासिल किया
हाईलाइट
  • एशिया में सबसे बड़े टारगेट को किया हासिल
  • टेस्ट क्रिकेट में वेस्ट इंडीज का धमाका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया। जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मैच के अंतिम दिन 310 गेंदों पर 20 चौके सात छक्के लगाने वाले मायर्स की ऐतिहासिक पारी की बदौलत मेहमानों ने सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह एशिया में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। अपना पहला टेस्ट खेल रहे केल मायर्स ने नाबाद 210 रन की पारी खेली।

कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तीन विकेट पर 110 रनों पर की थी। निकरूमा बोनर 20 ओर मायर्स 60 रनों पर नाबाद लौटे थे। लक्ष्य मुश्किल था लेकिन बोनर और मायर्स ने उसे आसान बना दिया। दोनों ने 216 रनों की साझेदारी की। बोन तो 226 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मायर्स ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। वह एशिया में चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

मायर्स वेस्ट इंडीज की ओर से डेब्यू मैच में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं, चौथे विकेट के लिए उन्होंने नुक्रमाह बोनर (86) के साथ 216 रन की साझेदारी की। 1984 के बाद किसी भी विकेट के लिए वेस्टइंडीज की ये चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी, जो गेम चेंजर भी साबित हुई। मेयर्स चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

मायर्स की बदौलत विंडीज ने ठीक उसी तरह की जीत हासिल की है जैसी कि बीते महीने भारत ने गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। मायर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 430 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 259 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने 8 विकेट पर 223 रनों पर घोषित कर दी और मेहमानों को बड़ा लक्ष्य दिया। मेहमानों ने इसे मायर्स की बहादुर पारी की बदौलत 127.3 ओवर मे हासिल कर लिया।

स्कोर: बांग्लादेश 430 और 223/8 घोषित (मोमिनुल हक 115, लिटन दास 69; जोमेल वारिकान 3/57) वेस्टइंडीज 259 और 395/7 (काएल मायेर्स 210 नाबाद, नखना बोनर 86; मेहदी हसन 4/113)

Tags:    

Similar News