नस्लभेद: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

नस्लभेद: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-29 07:54 GMT
नस्लभेद: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

डिजिटल डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से शुरु होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी जर्सी के कॉलर पर "ब्लैक लाइव्स मैटर" लोगो के साथ मैदान पर उतरेगी। नस्लभेद के खिलाफ विरोध जताने के लिए वेस्टइंडीज टीम ने यह फैसला किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी वेस्टइंडीज टीम को मैदान पर अपनी जर्सी पर लोगो के साथ खेलने की इजाजत दे दी है। बता दें कि, सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, "ब्लैक लाइव्स मैटर" लोगो को ग्राफिक्स डिजाइनर अलीशा होसनाह ने तैयार किया है। होसनाह वॉडफोर्ड के कप्तान टोय डीने की पार्टनर हैं। ठीक इसी तरह का लोगो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भी इस्तेमाल किया गया था। इस फुटबॉल लीग की सभी 20 टीमों के खिलाड़ी लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर ही मैच खेले थे।

इंसाफ और समानता के लिए लड़ेंगे
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, यह खेल, क्रिकेट और वेस्टइंडीज टीम के इतिहास में बड़ा बदलाव है। हम यहां विजडन ट्रॉफी जीतने आए हैं, लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा, हमने यह लोगो पहनने का फैसला हल्के में नहीं लिया। हमें पता है कि, रंग पर टिप्पणी होने पर कैसा लगता है। समानता और एकता जरूरी है। जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।

पिछले महीने 25 मई को अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ था। इसके बाद से ही फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ी "ब्लैक लाइव्स मैटर" मूवमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News