Coronavirus Outbreak: फिलीपींस में 23 दिन के बच्चे की मौत, ब्राजील में 4 दिन के मासूम की जान गई

Coronavirus Outbreak: फिलीपींस में 23 दिन के बच्चे की मौत, ब्राजील में 4 दिन के मासूम की जान गई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-10 08:50 GMT
Coronavirus Outbreak: फिलीपींस में 23 दिन के बच्चे की मौत, ब्राजील में 4 दिन के मासूम की जान गई

डिजिटल डेस्क, मनीला। फिलीपींस में कोरोनावायरस से एक 23 दिन के बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी शुक्रवार को मिली। एफे न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, यह नवजात अब तक कोरोनावायरस से मौत मामले में सबसे छोटे में से एक है। नवजात शिशु की मृत्यु 5 अप्रैल को लीपा में हुई, जो फिलीपींस के मनीला से लगभग 70 किमी दक्षिण में स्थित एक शहर है, हालांकि वायरस की जांच रिपोर्ट की जानकारी गुरुवार तक किसी को भी नही थी।

ब्राजील में चार दिन के बच्चे ने तोड़ा दम
समय से पहले जन्म लेने वाले एक और चार दिन के बच्चे का, जिसे कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था। उसकी बुधवार को ब्राजील में सांस लेने में दिक्कत होने कारण मृत्यु हो गई, जबकि अगले ही दिन इंटेंसिव केयर यूनिट में एक सप्ताह बिताने के बाद बोलीविया में एक पांच महीने के बच्चे की मौत हो गयी।

Covid19 Crisis: अमेरिका में 24 घंटे में 1783 लोगों की मौत, 20 लाख से अधिक टेस्ट

फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक अपने दैनिक बुलेटिन में लीपा बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं की है। फिलीपीन में गुरुवार रात तक कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,076 थी, जिसमें 203 लोगों की मौत हुई है और 124 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News