White House Twitter: दुनिया के इकलौते नेता बने पीएम मोदी जिन्हें व्हाइट हाउस ने किया फॉलो

White House Twitter: दुनिया के इकलौते नेता बने पीएम मोदी जिन्हें व्हाइट हाउस ने किया फॉलो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-10 11:06 GMT
White House Twitter: दुनिया के इकलौते नेता बने पीएम मोदी जिन्हें व्हाइट हाउस ने किया फॉलो

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के पहले और इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय "व्हाइट हाउस" (White House twitter) ने ट्विटर पर फॉलो किया है। बता दें कि, व्‍हाइट हाउस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी भी नेता को फॉलो नहीं करता है। व्‍हाइट हाउस अब तक सिर्फ 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है। इनमें 16 अमेरिका और तीन भारत के हैं। भारत में जिन ट्विटर अकाउंट्स को व्‍हाइट हाउस फॉलो करता है उनमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पीएमओ इंडिया और भारत के राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल शामिल हैं।

 

 

ट्रंप के पीएम मोदी को हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन को लेकर धमकाने वाले बयान में कितनी सच्चाई? देखें वीडियो

गौरतलब है कि, हाल ही में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दुनिया के कई देशों को भारत सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई की है। इनमें इजरायल, ब्राजील और अमेरिका शामिल है। भारत से दवा मिलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया था। इस बीच पीएम मोदी ने भी कहा है कि, भारत कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने मित्रों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। 

Tags:    

Similar News