अनोखी खुदकुशी: खाली प्लेन हाइजैक कर टापू पर ले गया मैकेनिक, किया क्रैश

अनोखी खुदकुशी: खाली प्लेन हाइजैक कर टापू पर ले गया मैकेनिक, किया क्रैश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-11 08:14 GMT
हाईलाइट
  • घटना के बाद काफी देर तक फ्लाइट रोक दी गईं।
  • प्लेन का मलबा एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर केट्रॉन आईलैंड पर मिला।
  • प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था।

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में खुदकुशी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले शख्स ने एयरपोर्ट पर खड़े एक प्लेन को चुराया और उसे कुछ दूरी पर बने टापू पर ले जाकर क्रैश कर दिया। अलास्का एयरलाइन्स ने बताया कि प्लेन क्रैश करने वाला 29 वर्षीय युवक पर्सी काउंटी का रहने वाला था। घटना के बाद काफी देर तक फ्लाइट रोक दी गईं। हालांकि, अभी हालात सामान्य हैं और विमान की आवाजाही शुरू हो गई है। प्लेन वॉशिंगटन के सी-टेक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अलास्का एयरलाइंस के एक मैकेनिक ने शुक्रवार रात 8.15 बजे चोरी किया था। सेना के दो फाइटर जेट ने प्लेन का पीछा भी किया, लेकिन थोड़ी देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन का मलबा एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर दूर केट्रॉन आईलैंड पर मिला। प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। अलास्का एयरलाइंस के 76 सीट वाले हॉरिजन क्यू 400 प्लेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। विमान वॉशिंगटन के सिएटल-टकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देखा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक ये आतंकी घटना नहीं है।
 

 

 

 

 

Similar News