मिशन वंदे भारत: विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के मिशन पर 2 महिला पायलट रवाना

मिशन वंदे भारत: विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के मिशन पर 2 महिला पायलट रवाना

IANS News
Update: 2020-05-09 11:30 GMT
मिशन वंदे भारत: विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के मिशन पर 2 महिला पायलट रवाना

डिजिटल डेस्क, चेन्नई, 9 मई (आईएएनएस)। विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के मिशन के तहत महिला पायलटों की अगुवाई में दो एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान ने शनिवार को उड़ान भरी। एक विमान ने तमिलनाडु के त्रिची से उड़ान भरी, वहीं दूसरी उड़ान केरल के कोच्चि से रवाना हुई। संयोग से, यह बचाव मिशन मदर्स डे के एक दिन पहले पड़ा है। मदर्स डे रविवार को है। दो महिला कमांडर जो खुद भी मां हैं, ने नौ मई को मदर्स डे से एक दिन पहले उड़ान भरी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने कहा कि त्रिची हवाईअड्डे से कुआलालंपुर के लिए विमान ने दोपहर लगभग 1.11 बजे उड़ान भरी, जिसकी कमान कैप्टन कविता राजकुमार ने संभाल रखी है, जबकि कैप्टन बिंदू सेबस्तियन कोच्चि-मस्कट-कोच्चि की उड़ान की कमांडर हैं, जिसने अपराह्न् लगभग 1.17 बजे उड़ान भरी। दोनों उड़ानों के शनिवार देर शाम भारत लौटने की उम्मीद है। कोरोनावायरस प्रकोप के बाद, पिछले कुछ दिनों से भारत ने विभिन्न देशों से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हवाई और समुद्र मार्ग से निकासी अभियान को शुरू किया है।

 

Tags:    

Similar News