इफ्तार पार्टी के बाद कृष्ण मठ परिसर के गोमूत्र से शुद्धीकरण की मांग

इफ्तार पार्टी के बाद कृष्ण मठ परिसर के गोमूत्र से शुद्धीकरण की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-02 08:15 GMT
इफ्तार पार्टी के बाद कृष्ण मठ परिसर के गोमूत्र से शुद्धीकरण की मांग

डिजिटल डेस्क, मेंगलुरु. कर्नाटक के प्राचीन कृष्ण मठ परिसर में सामाजिक सद्भावना के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। अब इस पार्टी के आयोजन के खिलाफ श्रीराम सेना जोर-शोर से विरोध प्रदर्शन कर रही है। उसका कहना है कि मंदिर परिसर का गोमूत्र से शुद्धिकरण किया जाये।

इस पार्टी का आयोजन मुसलमानों के लिए पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेष तीर्थ स्वामीजी ने किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीराम सेना ने इस आयोजन पर नाराजगी प्रकट की है। इस मामले में श्रीराम सेना मेंगलुरु डिवीजन के सचिव मोहन भट्ट ने कहा है कि यह गलत किया गया और अब मंदिर परिसर का गोमूत्र से शुद्धिकरण किया जाएगा। 

सूत्रों के मुताबिक, इसी क्रम में श्रीराम सेना इकाई और हिंदू जनजागृति समिति ने उडिपी के क्लॉक टावर पर भजन गायन का कार्यक्रम रखा है। इसके अलावा श्रीराम सेना इकाई और हिंदू जनजागृति समिति की तरफ से इफ्तार पार्टी की दावत तथा नवाज होने के बाद कृष्ण मंदिर परिसर को गोमूत्र से शुद्धिकरण करने की योजना बनाई है।

 

Similar News