COVID-19: दिल्ली में कोरोना का कहर, कैट्स एंबुलेंस सेवा के 45 कर्मचारी संक्रमित

COVID-19: दिल्ली में कोरोना का कहर, कैट्स एंबुलेंस सेवा के 45 कर्मचारी संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-08 10:24 GMT
COVID-19: दिल्ली में कोरोना का कहर, कैट्स एंबुलेंस सेवा के 45 कर्मचारी संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नोवल कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना योद्धा ही संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं। शुक्रवार को कैट्स एम्बुलेंस सर्विस 102 के करीब 46 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कुछ ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि, लक्ष्मी नगर में स्थित कैट्स एंबुलेंस सेवा के दफ्तर के 80 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनमें से 46 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  

Coronavirus India: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, कुल मामले 56 हजार के पार

दिल्ली पुलिस के करीब 100 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 20 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी पर लौट आए हैं। शुक्रवार को ही दिल्ली के संगम विहार सर्किल पर तैनात एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं अब तक बीएसएफ के 6 जवान भी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि, दिल्ली में कोविड-19 के अब तक कुल 5,980 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक्टिव केस 3,983 हैं। 1931 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 66 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

 

Tags:    

Similar News