Coronavirus India: 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 188 की गई जान

Coronavirus India: 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 188 की गई जान

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-20 05:18 GMT
Coronavirus India: 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 188 की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर जारी है। भारत में भी इस महामारी ने एक बार फिर से अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से इसके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं। बीते 24 घंटे की तो देश में करीब 41 हजार नए संक्रमित सामने आए हैं। 

वहीं बात करें इस महामारी से होने वाली मौतों के बारे में तो 188 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में गई है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती की है। 

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च से हर वीकेंड पर टोटल लॉकडाउन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 953 नए केस सामने आए हैं। वहीं 188 लोगोंं की जान इस वायरसल ने ले ली है। जबकि 23 हजार 653  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 284
ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 11 लाख 07 हजार 332 
कोरोना से मरने वालों की संख्या-1 लाख 59 हजार 558 
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 2 लाख 88 हजार 394
देश में कुल वैक्सीनेशन- 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392

Tags:    

Similar News