जेल में बिगड़ी राम रहीम की तबीयत

जेल में बिगड़ी राम रहीम की तबीयत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 13:01 GMT
जेल में बिगड़ी राम रहीम की तबीयत

डिजिटल डेस्क, रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की तबीयत जेल में बिगड़ गई है। रोहतक से 5 डॉक्टरों की टीम जेल में पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी है। राम रहीम को ब्लड प्रेशर और शुगर की बिमारी है। जेल में भी उसकी दवाई चल रही है। गुरमीत राम रहीम ने सजा सुनाए जाने के दौरान भी अपनी बीमारी की बात कही थी। गौरतलब है कि दो साध्वियों से रेप के मामले में पंचकुला सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई है।

उधर, राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में शनिवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी है। लगातार दूसरे दिन जारी इस सर्च ऑपरेशन में बाबा की गुफा से साध्वियों के निवास तक पहुंचने की सुरंग का पताल चला है। इसके साथ ही डेरे के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

 

Similar News