कर्नाटक उपचुनाव: सीएम कुमारस्वामी की पत्नी तो येदियुरप्पा का बेटा मैदान में

कर्नाटक उपचुनाव: सीएम कुमारस्वामी की पत्नी तो येदियुरप्पा का बेटा मैदान में

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-16 06:11 GMT
कर्नाटक उपचुनाव: सीएम कुमारस्वामी की पत्नी तो येदियुरप्पा का बेटा मैदान में
हाईलाइट
  • 3 नवंबर को होगा मतदान
  • 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
  • पत्नी को चुनाव लड़ाने पर कुमारस्वामी की हो रही आलोचना
  • भाई-भतीजावाद का विरोध कर रहे हैं पार्टी कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में 2 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। मतदान 3 नवंबर को होना है, जिसके नतीजे 6 नवंबर को आएंगे। चुनाव को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है। यहां नेता चुनाव में भाई-भतीजावाद का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता को जनता दल एस से रामनगर विधानसभा सीट का प्रत्याशी बनाया गया है। दूसरी तरफ शिवमोगा सीट से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।

 

बता दें कि पत्नी को विधानसभा उपचुनाव में उतारने को लेकर कुमारस्वामी को आलोचना की जा रही है। लेकिन, कुमारस्वामी पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। कुमारस्वामी ने पत्नी के नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उन्हें रामनगर के मतदाताओं पर भरोसा है कि जीत जेडीएस की ही होगी। बता दें कि कुमारस्वामी ने रामनगर और चन्नपटना सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने रामनगर सीट छोड़ दी थी। अब कुमारस्वामी की पत्नी अनीता रामनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।

 

Similar News