केंद्र की सौगात: कृषि बिल के विरोध के बीच सरकार ने बढ़ाई MSP, गेहूं, चना, सरसों समेत 6 रबी फसलों पर मिलेगा ज्यादा दाम

केंद्र की सौगात: कृषि बिल के विरोध के बीच सरकार ने बढ़ाई MSP, गेहूं, चना, सरसों समेत 6 रबी फसलों पर मिलेगा ज्यादा दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-21 14:00 GMT
केंद्र की सौगात: कृषि बिल के विरोध के बीच सरकार ने बढ़ाई MSP, गेहूं, चना, सरसों समेत 6 रबी फसलों पर मिलेगा ज्यादा दाम
हाईलाइट
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी
  • रबी सीजन की छह प्रमुख फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि बिल के विरोध के बीच रबी सीजन की छह प्रमुख फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को सोमवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने न केवल एमएसपी में इजाफा किया है बल्कि, किसानों को उनकी मेहनत का दाम मिले इसके लिए फसलों की सरकारी खरीद में भी इजाफा किया है। 

MSP में इजाफे के बाद फसलों के नए दाम
गेहूं के एमएसपी में 50 रुपये/क्विंटल के इजाफे के बाद यह 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं चना में 225 रुपये के इजाफे के साथ एमएसपी 5100 रुपये क्विंटल,  मसूर में 300 रुपये के इजाफे के साथ एमएसपी 5100 रुपये क्विंटल, सरसों में 225 रुपये के इजाफे के साथ एमएसपी 4650 रुपये क्विंटल,  जौ में 75 रुपये के इजाफे के साथ एमएसपी 1600 रुपये क्विंटल और  कुसुम में 112 रुपये के इजाफे के साथ एमएसपी 5327 रुपये क्विंटल हो गई है। बता दें कि सरकार कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकारों और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के प्रस्तावों पर विचार करके 22 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है।

क्या कहा नरेन्द्र सिंह तोमर ने?
कृषि मंत्री तोमर ने कहा, वर्ष 2013-2014 में गेहूं की MSP 1400 रुपये थी, जो 2020-2021 में बढ़कर 1975 रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। धान की बात की जाए तो 2013-2014 में धान की MSP 1310 रुपये थी, जो 2020-2021 में बढ़कर 1868 रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।  मसूर की 2013-2014 में MSP 2950 रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 5100 रुपये हो गई। यानि MSP में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

2013-2014 में उड़द की #MSP 4300 रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 6000 रुपये हो गई। यानि MSP में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साल 2013-14 में मूंग की #MSP 4500 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 7196 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साल 2013-14 में अरहर की #MSP 4300 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 6000 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साल 2013-14 में सरसों की #MSP 3050 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 4650 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

साल 2013-14 में चना की #MSP 3100 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 5100 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साल 2013-14 में मूंगफली की #MSP 4000 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 5275 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Tags:    

Similar News