सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के खिलाफ है संघ : भागवत

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के खिलाफ है संघ : भागवत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-12 14:51 GMT
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के खिलाफ है संघ : भागवत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ सोशल मीडिया पर उग्र रवैए और ट्रोलिंग के खिलाफ है। संघ ऐसे लोगों को सपोर्ट नहीं करता है जो इंटरनेट पर आक्रामक व्यवहार करते हैं य किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। संघ प्रमुख भागवत मंगलवार को नई दिल्ली में राजनयिकों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर आक्रामक संघ समर्थकों के लिए एक तल्ख संदेश माना जा रहा है। 

मोहन भागवत ने कहा कि संघ का लक्ष्य दुनिया मे एकता लाना है, संघ किसी से धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करता। उन्होंने कहा कि संघ किसी को लालच देकर या बंदूक की नोक पर धर्मपरिवर्तन नहीं कराता है। उन्होंने इस दौरान हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को विश्व के सबसे प्राचीन धर्म आर संस्कृति बताया। इससे एक दिन पहले अपने जन्मदिन के मौके पर वे हरिद्वार गए थे और वहां गंगा पूजन के बाद उन्होंने बाबा रामदेव के अलावा साधू-संतों से मुलाकात की थी। 

Similar News