नक्सल अटैक: बीजापुर के पास IED ब्लास्ट, BSF के चार जवान घायल, मुठभेड़ जारी

नक्सल अटैक: बीजापुर के पास IED ब्लास्ट, BSF के चार जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-14 06:32 GMT
हाईलाइट
  • DIG पी सुंदरराज ने की हमले की पुष्टि
  • बीएसएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल
  • बीजापुर में नक्सली हमला
  • सुरक्षाबलों ने किया IED ब्लास्ट

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की कोशिश की। नक्सलियों ने बीजापुर जिले से थोड़ी दूरी पर एक IED ब्लास्ट किया, जिसमें बीएसएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में बीजापुर का DRG का नागरिक भी घायल हुआ। सभी घायलों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करीब 7 किमी दूर बीजापुर घाटी में IED ब्लास्ट किया। इस हमले की पुष्टि नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के DIG पी सुंदरराज ने भी की है।

 

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी थी। जिसके बाद भी लोगों ने भारी तादाद में मतदान किया था। बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में हुए चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 
 

Similar News