स्वाइन फ्लू से जिले मे दहशत, 1 मौत के बाद 2 मरीज और पॉजीटिव

स्वाइन फ्लू से जिले मे दहशत, 1 मौत के बाद 2 मरीज और पॉजीटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-27 14:39 GMT
स्वाइन फ्लू से जिले मे दहशत, 1 मौत के बाद 2 मरीज और पॉजीटिव

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। कटंगी पीएचसी के अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में गत दिनों अनेकों मरीजों का स्वाईन फ्लू से पीड़ित होना पाया गया था, जिसमें से एक महिला की मृत्यु हो गई थी। लगभग 15 मरीजोंं को कटंगी से रेफर कर दिया गया था। जहां जांच के दौरान 2 मरीज और पॉजीटिव पाए गये।

रेफर किये गये मरीजों का ट्रीटमेंट बालाघाट में चलता रहा और 7 मरीजों के ब्लड सेम्पल National Institute of Research in Tribal Health जबलपुर की लैब में स्वाईन फ्लू के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो रोगी शेख आदिल एवं फजीना शेख आदिल के ब्लड सेम्पल स्वाईन फ्लू पॉजीटिव पाए गए है। जिसकी रिपोर्ट लेबोरेटरी से 27 जुलाई को जारी हुई है और जनजाति स्वास्थ्य अनुदान केन्द्र द्वारा स्वाईन फ्लू पॉजीटिव पाए जाने पर उक्त रिपोर्ट तत्काल स्वास्थ्य आयुक्त एमपी सरकार को जारी की है। जिस पर चिन्ता करते हुए स्वास्थ्य आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं CHMO को निर्देशित किया है कि उक्त बीमारी पीड़ितों के Treatment एवं बीमारी के रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। बीमारी फैलने से कटंगी सहित संपूर्ण जिले में स्वाईन फ्लू की दहशत देखी जा रही।

Similar News