Election 2019: अखिलेश यादव आजमगढ़ से और आजम खान रामपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Election 2019: अखिलेश यादव आजमगढ़ से और आजम खान रामपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-24 05:06 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। आज (रविवार) को समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के साथ ही यूपी की आजमगढ़ और रामपुर सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। जबकि रामपुर सीट से आजम खान चुनाव लड़ेंगे। 

 

 

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची 

 

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और महासचिव राम गोपाल यादव समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि इस सूची में मुलायम सिंह का नाम नहीं है। वे इस चुनाव में किसी भी प्रकार से प्रचार नहीं करेंगे। सपा ने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, जया बच्चन, डिम्पल यादव, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, जावेद अली खां, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुरेंद्र नागर, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल, मौलाना यासीन अली उस्मानी, मनोज पारस, महबूब अली और शाहिद मंजूर को भी लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में कमाल अख्तर, दयाराम प्रजापति, सरफराज खान, संजय गर्ग, कंवर हसन, किरन पाल कश्यप, परवेज अली, संजय लाठर, जितेंद्र यादव, राकेश यादव, आशु मलिक, राजपाल कश्यप, उमर अली खां, रमेश प्रजापति, जयवीर सिंह, गुलाम मोहम्मद, अशोक चौधरी, जगपाल दास गुर्जर, रुद्रसेन, सुबोध नागर, डॉ सुधीर पंवार, सर्वेश कठारिया और आकिल मुर्तजा का नाम भी शामिल हैं।

Similar News