जनसभा में बोले सीएम योगी- समाजवादी पार्टी को सिर्फ अपने विकास से मतलब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जनसभा में बोले सीएम योगी- समाजवादी पार्टी को सिर्फ अपने विकास से मतलब

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-22 11:01 GMT
जनसभा में बोले सीएम योगी- समाजवादी पार्टी को सिर्फ अपने विकास से मतलब

डिजिटल डेस्क, अमरोहा/हापुड़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (बुधवार) दो जन सभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने हापुड़ में 342 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में कहा,मैं पिछली परिपाटी देखकर ताज्जुब कर रहा था कि घंटा नहीं बजने देंगे, शंख नहीं बजेगा, जूलूस नहीं निकलने देंगे और डीजे नहीं बजने देंगे। मैंने कहा कि अब आप इसे अलग रखिये मैं आदेश करता हूं कि ये सब बजेंगे।

सीएम योगी ने कहा, आज आप देखते होंगे दुर्गा पूजा का आयोजन, गणेश पूजन कार्यक्रम, दीपावली के समय लक्ष्मी पूजा या कांवड़ यात्रा का कार्यक्रम हो सब सकुशल सम्पन्न हो रहे हैं। हमने सबसे कहा कि हर वर्ग, मत और मजहब के लोग अपने-अपने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, कोई बाधा नहीं है

वहीं, अमरोहा में एक दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पहले उत्तर प्रदेश की पहचान दंगाइयों को संरक्षण देने की होती थी। पिछले साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगाइयों को इस सरकार की स्पष्ट चेतावनी है। अगर प्रदेश में दंगा करोगे तो संपत्ति ज़ब्त होगी। सार्वजनिक संपत्ति, गरीब के मकान को जलाओगे तो सात पीढ़ियां भुगतान करते-करते थक जाएंगी लेकिन उसकी भरपाई नहीं कर पाओगे।

सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी को प्रदेश में विकास से कोई लेना-देना नहीं था उन्हें सिर्फ़ अपने विकास से मतलब होता था। उनके दौर में विकास की योजना आती थी तो बंदरबांट होने लगता था। जनता तक तो पहुंचता ही नहीं था: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 

Tags:    

Similar News