एसी मिलान ने मुख्य कोच को बर्खास्त किया

एसी मिलान ने मुख्य कोच को बर्खास्त किया

IANS News
Update: 2019-10-09 10:30 GMT
एसी मिलान ने मुख्य कोच को बर्खास्त किया

मिलान, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली के क्लब एसी मिलान ने 2019-20 सीजन की खराब शुरुआत के कारण अपने मुख्य कोच मार्को गियामपाओलो को बर्खास्त कर दिया है।

बीबीसी के अनुसार, 52 वर्षीय गियामपाओलो को मिलान ने जून में अपना कोच बनाया था। पूर्व कोच गेनारो गाटाउसो के हटने के बाद गियामपाओलो ने अपना पद संभाला था।

इस सीजन मिलान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसने अभी तक सात मैचों में केवल तीन जीत ही दर्ज की है। मिलान फिलहाल, तालिका में 13वें पायदान पर काबिज है। रेलिगेशन जोन में मौजूद टीम से मिलान के केवल तीन अंक ज्यादा हैं।

मिलान ने एक बयान में कहा, मार्को ने जो काम किया उसके लिए क्लब उनका शुक्रगुजार है और उनके भविष्य में उनके सफल पेशेवर करियर की कामना करता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंटर मिलान के पूर्व कोच स्टेफनो पियोली को एसी मिलान का अगला मुख्य कोच बनाया जा सकता है।

मिलान ने शनिवार को हुए मैच में जेनोआ को 2-1 से मात दी थी, लेनिक उससे पहले टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी थी।

Similar News