आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का ऐलान

आईपीएल में लगी बोली आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का ऐलान

Anupam Tiwari
Update: 2021-10-25 15:07 GMT
आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का ऐलान

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारत-पाकिस्तान के बीच कल हुए रोमांचक मुकाबले के बाद आज आईपीएल को लेकर अच्छी खबर आई है। आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का ऐलान हो गया है। अगले साल आईपीएल में 8 की जगह अब 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। दो नई टीमों के लिए 6 शहरों को चुना गया जिनकी बोली आज लगाई गई। सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद और संजीव गोयंका ग्रुप की लखनऊ दो नई टीमें होंगी। बोली में संजीव गोयंका ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ी बोली लगाई वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपए की बोली लगाई जो कि दूसरी सबसे बड़ी बोली थी।

सूत्रों के मुताबिक दो नई टीमों के लिए 10 बोलियां लगाई गई और इन बोलियों में अडानी ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स इंडिया और ग्लेजर्स और अरुबिदों ने सबसे महंगी बोली लगाई। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ की टीमों को खरीदने को लेकर ज्यादा होड़ मची हुई थी। सभी टीमों ने अपनी बोलियों के कागजात दे दिए थे। महेन्द्र सिंह धोनी को मैनेज करने वाली कंपनी रिती स्पोर्ट्स को देर से बीडिंग डाक्यूमेंट जमा करने के कारण वह रेस से बाहर हो गई।

 

Tags:    

Similar News