Paris Masters 2020: राफेल नडाल को हराकर एलेक्जेंडर ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी बने

Paris Masters 2020: राफेल नडाल को हराकर एलेक्जेंडर ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी बने

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-08 05:53 GMT
Paris Masters 2020: राफेल नडाल को हराकर एलेक्जेंडर ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी बने
हाईलाइट
  • ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं
  • नडाल को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 6-4
  • 7-5 से हराया

डिजिटल डेस्क। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल रोलेक्स पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 6-4, 7-5 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब फाइनल में 8 नवंबर को ज्वेरेव का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा। 

नडाल 13 साल से इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं। वह 2007 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। नडाल अब तक एक भी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं। बता दें कि, नडाल ने क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के पाब्लो कारेनो बुस्टा को 4-6, 7-5, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जबकि ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 7-6 से  मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। 

Tags:    

Similar News