अंजुम ने जीता रजत ISSF में पहला मेडल अपने नाम किया 

अंजुम ने जीता रजत ISSF में पहला मेडल अपने नाम किया 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-10 07:25 GMT
अंजुम ने जीता रजत ISSF में पहला मेडल अपने नाम किया 
हाईलाइट
  • अंजुम ने ये पदक 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन (3P) में अपने नाम किया।
  • अंजुम मुद्गिल ने मेक्सिको में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक जीतकर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) में अपना पहला मैडल जीत लिया है।
  • विमिन :50 मीटर राइफल 3-पोजीशन :1.रूइजियो पेइ (चीन) 455.4 (1178 WR); 2.अंजुम मौदगिल 454.2 (1170); 3.सुन टिंग (China) 442.2 (117); 15. गायत्री नित्यानन्दम 1153;16. तेजस्विनी सावंत 1153.

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अंजुम मुद्गिल ने मेक्सिको में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक जीतकर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) में अपना पहला मेडल जीत लिया है। अंजुम ने ये पदक 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन (3P) में अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दिन चल रही तेज हवाओं के बाद भी अंजुम ने शूटिंग में शानदार प्रदर्शन किया। 

 

अंजुम मुद्गिल शुरुआत से ही पदक की दौड़ में शामिल थीं। वो फाइनल्स में 30 शॉट्स में आगे निकल चुकी थी, लेकिन चीन की रूइजियो पेइ जिनका वर्ल्ड रिकॉर्ड 1178 पॉइंट्स का है, मैदान में टिकी रही और बाद के 10 शॉट्स में अंजुम से आगे निकल गई। हालांकि अंजुम ने शानदार निशाना लगाकर 10.8 पॉइंट्स 41 शॉट्स तक बना लिए थे, लेकिन स्वर्ण पदक जितने के लिए वो सिर्फ 1.2 से पीछे रह गई। 

 

 

24 साल की अंजुम मुद्गिल को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने उनका इस खेल में इतना समर्थन नहीं किया क्योंकि उनके लिए शूटिंग कोई बड़ा स्पोर्ट्स नहीं है। इसके बाद उन्होंने पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक भारत के नाम कर दिया। 

 

परिणाम- मेन: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल:1. क्लेमेंट बेसागुएट (फ्रांस) 29 (586); 2.जीन क्वीकंपोइक्स (फ्रांस) 28 (581); 3.क्रिस्चियन रिट्ज़ (जर्मनी) 24 (586); 7.अनीश भनवाला 578; 13.नीरज कुमार 569.

 

विमिन :50 मीटर राइफल 3-पोजीशन :1.रूइजियो पेइ (चीन) 455.4 (1178 WR); 2.अंजुम मौदगिल 454.2 (1170); 3.सुन टिंग (China) 442.2 (117); 15. गायत्री नित्यानन्दम 1153;16. तेजस्विनी सावंत 1153.

Similar News