Australian open: नडाल, निशिकोरी और शारापोवा ने तीसरे दौर में किया प्रवेश

Australian open: नडाल, निशिकोरी और शारापोवा ने तीसरे दौर में किया प्रवेश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-17 09:20 GMT
Australian open: नडाल, निशिकोरी और शारापोवा ने तीसरे दौर में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • मारिया शारापोवा ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-2
  • 6-1 से हराया
  • राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को 6-3
  • 6-2
  • 6-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में राफेल नडाल, केई निशिकोरी और मारिया शारापोवा ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को 6-3, 6-2, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 56 मिनट तक चला। अब तीसरे दौर में नडाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनयोर से होगा। जिन्होंने स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन को 6-4, 6-2, 6-7 (7-9), 4-6, 6-3 से मात देकर तीसर दौर में प्रवेश किया है। 

वहीं केई निशिकोरी ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे दौर के मुकाबले में निशिकोरी ने कार्लोविक को 6-3, 7-6 (8-6), 5-7, 5-7, 7-6 (10-7) से हराया। इसके अलावा कनाडा के मिलोस राओनिच ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 6-7 (4-7), 7-6 (8-6), 7-6 (13-11), 7-6 (7-5) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वावरिंका ने 2014 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। 

वहीं महिला एकल वर्ग में रूस की पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मारिया शारापोवा ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-2, 6-1 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। अब तीसरे दौर में शारापोवा की भिड़ंत डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से होगी। वहीं जर्मनी की एंजेलिक केर्बर और अमेरिका की स्लोने स्टीफंस ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। केबर्र ने ब्राजील की बीटरिज हदाद माइया को 6-2, 6-3 से हराया। तीसरे दौर में केबर्र ऑस्ट्रेलिया की किम्बर्ले बिरेली से भिड़ेंगी। अमेरिकी की स्टीफंस ने इटली की टिमेए बाबोस को 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा। जहां उनका सामना फ्रांस की पेट्रा मार्टिक से होगा। 

Similar News