ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में हार के साथ वोज्नियाकी ने टेनिस को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में हार के साथ वोज्नियाकी ने टेनिस को कहा अलविदा

IANS News
Update: 2020-01-24 12:01 GMT
ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में हार के साथ वोज्नियाकी ने टेनिस को कहा अलविदा
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में हार के साथ वोज्नियाकी ने टेनिस को कहा अलविदा

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 कैरोलिना वोज्नियाकी का टेनिस करियर शुक्रवार को खत्म हो गया। उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में महिला एकल वर्ग के मुकाबले में ट्यूनिशिया की ओनस जाबेयुर ने हरा दिया। 2018 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी वोज्नियाकी को 5-7, 6-3, 5-7 से हार मिली। यह मैच दो घंटे चला। वोज्नियाकी ने पहले ही कह दिया था कि वह आस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास ले लेंगी। इस हार के साथ उनके 15 साल के करियर का अंत हो गया।

मैच के बाद उन्होंने कहा, मैं अपने साथ टिशू पेपर लेकर आई कि क्या पता जरूरत पड़ जाए। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही था कि मेरा आखिरी मैच तीन सेट का रहा और कड़ा मुकाबला रहा। मैंने अपना करियर फोरहैंड एरर पर खत्म किया। उन्होंने कहा, यह इस तरह की चीजें हैं जिनपर मैंने पूरे करियर काम किया है।

मैच के बाद 29 साल की खिलाड़ी को कोर्ट पर ही सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, कोर्ट पर मैंने जो उपलिब्धयां हासिल की हैं वो शानदार हैं। प्रशंसक, इन लोगों ने मुझे जो अहसास दिलाया है, जो साथ दिया है वो शानदार है। उन्होंने कहा, यह विशेष यादे हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी।

 

Tags:    

Similar News