भारत को सुदीरमन कप के मुकाबले में चीन से 0-5 से मिली हार

बैडमिंटन भारत को सुदीरमन कप के मुकाबले में चीन से 0-5 से मिली हार

IANS News
Update: 2021-09-27 14:31 GMT
भारत को सुदीरमन कप के मुकाबले में चीन से 0-5 से मिली हार
हाईलाइट
  • बैडमिंटन : भारत को सुदीरमन कप के मुकाबले में चीन से 0-5 से मिली हार

डिजिटल डेस्क, वानता। भारत को यहां जारी सुदीरमन कप मिक्सड टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट में सोमवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में चीन के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

लगातार दूसरी हार का मतलब है कि भारत क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। भारत को इससे पहले रविवार को थाईलैंड के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत यहां शीर्ष एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल तथा पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के बिना उतरा है।

सिंधु और सायना की अनुपस्थिति भारत को खल रही है क्योंकि वह चीन के खिलाफ सिंगल मैच जीतने में नाकाम रहा है। एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला जिन्होंने रविवार को थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी उन्हें चीन के ल्यिू चेंग और झोउ हाओ डोंग ने 20-22, 21-17 से हराया।

महिला एकल मुकाबले में अदिति भट्ट को चेन फि फेई ने 21-9, 21-8 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को लेई वेन मेई और झेंग यू ने 21-16, 21-13 से हराया। भारत का ग्रुप के अंतिम मुकाबले में मेजबान फिनलैंड से बुधवार को मुकाबला होगा जबकि चीन का सामना थाईलैंड से होगा।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News