इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल जारी, 24 को इंदौर में होंगे आमने-सामने

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल जारी, 24 को इंदौर में होंगे आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 08:29 GMT
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल जारी, 24 को इंदौर में होंगे आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका को 9-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम इसी महीने इंडिया टूर पर आने वाली है और दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर से 5 वनडे और 3 T-20 की सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच होने वाली इस सीरीज को लेकर बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल फॉर इंडिया (BCCI) ने शेड्यूल जारी कर दिया। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का शेड्यूल भी जारी किया गया है। 

आइए जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल? 

India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया टीम 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक इंडिया टूर पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 3 T-20 की सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले 12 सितंबर को दोनों टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच भी खेला जाएगा।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

  • पहला वनडे : 17 सितंबर को चेन्नई में
  • दूसरा वनडे : 21 सितंबर को कोलकाता में
  • तीसरा वनडे : 24 सितंबर को इंदौर में
  • चौथा वनडे : 28 सितंबर को बैंग्लोर में

पांचवा वनडे : 1 अक्टूबर को नागपुर में

T-20 सीरीज का कार्यक्रम:

  • पहला T-20 : 7 अक्टूबर को रांची में
  • दूसरा T-20 : 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में
  • तीसरा T-20 : 13 अक्टूबर को हैदराबाद में

India vs Newzealand : न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में इंडिया टूर पर आएगी। इस टूर में दोनों टीमें 3 वनडे और 3 T-20 की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम इंडिया टूर पर 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक इंडिया टूर पर रहेगी। इससे पहले 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को मुंबई में वॉर्म-अप मैच भी खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

  • पहला वनडे : 22 अक्टूबर को मुंबई में
  • दूसरा वनडे : 25 अक्टूबर को पुणे में
  • तीसरा वनडे : 29 अक्टूबर को कानपुर में

T-20 सीरीज का कार्यक्रम:

  • पहला T-20 : 1 नवंबर को दिल्ली में
  • दूसरा T-20 : 4 नवंबर को राजकोट में
  • तीसरा T-20 : 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में

Similar News