टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने की इस महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने की इस महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-07 09:56 GMT
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने की इस महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी
हाईलाइट
  • 16 शतक पुजारा ने 65 टेस्ट की 108 पारियों में पूरे किए
  • पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए

डिजिटल डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने गांगुली की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के नाम 16-16 टेस्ट शतक हैं। पुजारा ने 16 शतक पूरे करने के लिए 65 टेस्ट की 108 पारियां खेली हैं। वहीं गांगुली की बात करें, तो उन्होंने 16 शतक पूरे करने के लिए 113 टेस्ट मैच की 188 पारियां ली थी। सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पुजारा से अब सिर्फ आठ खिलाड़ी आगे हैं। इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 51 शतक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। 

पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन दोहरे शतक लगाए हैं। इस साल पुजारा का यह दूसरा शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 14 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शतक जड़ने के बाद पुजारा ने कहा, एडिलेड की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल आसान नहीं है। इसलिए 250 रन के स्कोर को कम नहीं माना जा सकता। पुजारा ने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया की पारी के लिए भारतीय गेंदबाजों के साथ अपना अनुभव साझा करूंगा। यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं है। उन्होंने कहा ग्राउंड पर घास होने के कारण, कभी गेंद तेज और कभी रुककर आती है। 

Similar News