रजत शर्मा ने दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा - ईमानदारी के साथ चलना संभव नहीं

रजत शर्मा ने दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा - ईमानदारी के साथ चलना संभव नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-16 06:27 GMT
रजत शर्मा ने दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा - ईमानदारी के साथ चलना संभव नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ डीडीसीए में चलना संभव नहीं है। जिससे में किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं।

 

बता दें कि इस साल जुलाई में रजत शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदनलाल को हराकर डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे। शर्मा के इस्तीफे की जानकारी डीडीसीए ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। गौरतलब है कि रजत शर्मा के अध्यक्ष रहते दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम को मंजूरी मिली। दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ पत्रकार अरुण जेटली अच्छे दोस्त थे। 

 

इस्तीफा देने के बाद रजत शर्मा ने कहा कि मैंने आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी। यहां काम करना सरल नहीं है, लेकिन आपके विश्वास ने मुझे हिम्मत दी। आज मैंने डीडीसीए अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। मैंने अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है। आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। 

 

Tags:    

Similar News