बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-08 18:10 GMT
बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर इंग्लैंड ने तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • 121 गेदों पर बताए 153 रन
  • इंग्लैंड से जेसन रॉय ने मारे 153 रनौ
  • पांच छक्के और 14 चौके लगाए

डिजिटल डेस्क, लंदन। कार्डिक में खेले गए वर्ल्ड कप के 12वें मैच में इंग्लैंड ने शनिवार को 106 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया है। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बांग्लादेश से दूसरी बार मैच जीती है। इससे पहले 2007 में हुए मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2011 और 2015 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 386 रन बनाए थे, जो वर्ल्ड कप में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने अपने 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले 2011 में इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने मैच में शतक मारा। रॉय ने 121 गेंद पर 153 रन बनाए। जेसन ने 5 छक्के और 14 चौके भी लगाए। टूर्नामेंट में यह जेसन का पहला शतक है।

टारगेर पूरा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 280 रन बनाकर 48.5 ओवर में ऑल आउट हो गई, उनकी तरफ से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शतकीय पारी खेली और 121 रन बनाए। इंग्लैंड के चोफ्रा आर्चन और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। 

वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने शाकिब
वर्ल्डकप में शतकीय पारी खेलने वाले शाकिब दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर का आठवां और वर्ल्ड कप का पहला शतक मारा। शाकिब से पहले 2015 में महमूदुल्लाह भी वर्ल्ड कप में 2 शतक लगा चुके हैं। इससे पहले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर दो रन लेकर सौम्य सरकार बोल्ड हो गए। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 44 तो तमीम इकबाल ने 19 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ 106 रनों की साझेदारी की।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News