जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम

जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 12:41 GMT
जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम

एजेंसी, डुसेलडोर्फ. जर्मनी में चल रहे तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरूष टीम को मेजबान टीम के हाथों मंगलवार को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम सात अंक लेकर विजेता रही. भारत ने इस टूर्नामेंट में चार अंक हासिल किए. भारत ने इससे पहले बेल्जियम को 3-2 से हराया था.

अपने पिछले मैच में बेल्जियम को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ अच्छी शुरूआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया. लेकिन इस बार जर्मन टीम का डिफेंस काफी मजबूत रहा. बेल्जियम के खिलाफ ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किये थे लेकिन इस बार वह जर्मनी के डिफेंस को भेद नहीं पाये.

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम ने पहले क्वार्टर में गेंद को काफी समय फिर अपने कब्जे में रखा और आक्रमण भी किया. सातवें ही मिनट में फिर जर्मनी ने थिएस ओले प्रिंज के गोल से 1-0 की बढ़त जल्द ही हासिल कर ली. पहले क्वार्टर की समाप्ति से चंद सेकंड पहले ही जर्मन टीम ने पेनल्टी कार्नर भी हासिल कर लिया लेकिन भारतीय कीपर आकाश चिक्ते ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया.

Similar News