बर्थ-डे स्पेशल : दिलीप सरदेसाई से खौफ खाते थे स्पिन गेंजबाज, कुछ ऐसा था करियर

बर्थ-डे स्पेशल : दिलीप सरदेसाई से खौफ खाते थे स्पिन गेंजबाज, कुछ ऐसा था करियर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-08 09:41 GMT
बर्थ-डे स्पेशल : दिलीप सरदेसाई से खौफ खाते थे स्पिन गेंजबाज, कुछ ऐसा था करियर
हाईलाइट
  • Google Doodle में सरदेसाई को क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है।
  • क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का आज 78 वां जन्म दिवस आज।
  • सरदेसाई ने अपने क्रिकेट की शुरुआत सन 1959-60 में यूनिवर्सिटीज के बीच होने वाली रोहिंटन बारिया ट्रॉफी से की थी।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 8 अगस्त 1940 को गोवा में जन्मे भारत के महान टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का आज 78 वां जन्म दिवस है। इस अवसर पर गूगल ने अपने सर्च इंजन पर सरदेसाई का गूगल-डूडल बनाकर बधाई दी।  इस Google Doodle में सरदेसाई को क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है। Google को बड़े-बड़े हरे रंग के अक्षरों से लिखा गया है। दिलीप सरदेसाई को स्पिन बॉलिंग के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज माना जाता है।

 

 

Similar News